नोर्थ सीरिया में बम ब्लास्ट, चार बाशिंदों की मौत

विस्फोट तुर्की समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण वाले हसकार प्रांत के रास अल आयन शहर में स्थित एक बाजार में हुआ है।;

Update: 2020-09-13 01:43 GMT
नोर्थ सीरिया में बम ब्लास्ट, चार बाशिंदों की मौत
  • whatsapp icon

दमिश्क उत्तर सीरिया के हसकाह प्रांत में विस्फोट होने से शनिवार को चार नागरिकों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य लोग घायल हुए हैं।

सरकारी न्यूज एजेंसी साना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि यह विस्फोट तुर्की समर्थित विद्रोहियों के नियंत्रण वाले हसकार प्रांत के रास अल आयन शहर में स्थित एक बाजार में हुआ।

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस घटना में मारे लोगों में तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है तथा घायलों में से कुछ की स्थिति नाजुक है।

Tags:    

Similar News