निकोलस तूफान को लेकर आपात स्थिति की घोषणा
एनएचसी ने यह भी चेतावनी दी कि प्राकृतिक आपदा आने वाले दिनों में लुइसियाना के कुछ हिस्सों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भयानक तूफान निकोलस के पूरे क्षेत्र में फैलने को लेकर दक्षिण-पूर्वी राज्य लुइसियाना में आपात स्थिति घोषित कर दी है। व्हाइट हाउस ने आज यह जानकारी दी।व्हाइट हाउस ने आज यह जानकारी दी।
अमेरिका प्रशासन ने सोमवार देर रात एक बयान में कहा, " राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन जूनियर ने आज लुइसियाना राज्य में आपात स्थिति घोषणा की और 12 सितंबर से शुरू हुए भयानक तूफान निकोलस से उत्पन्न आपातकालीन स्थितियों के कारण राज्य और स्थानीय प्रतिक्रिया प्रयासों के लिए संघीय सहायता का आदेश जारी किया गया है।"
अमेरिकी नेशनल हरिकेन सेंटर एनएचसी की ताजा सलाह के मुताबिक कल देर रात तूफान निकोलस टेक्सास में टकराने से पहले मजबूत होकर पहली श्रेणी के तूफान में तब्दील हो गया। एनएचसी ने यह भी चेतावनी दी कि प्राकृतिक आपदा आने वाले दिनों में लुइसियाना के कुछ हिस्सों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है।