भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 59
भारी बारिश और बाढ़ के कारण दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु-नताल प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है;

जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु-नताल प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। प्रांतीय सरकार के अधिकारियों के हवाले से मीडिया ने इसकी जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, मरने वालों में डरबन शहर के 45 और नीडवेडवे व क्वादुकुजा शहर के 14 लोग हैं। क्वाजुलु-नताल के प्रीमियर सिहले जिकलाला बाढ़ के मद्देनजर यहां आपातकाल घोषित करने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, क्वाजुलु-नताल में आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मैकेंजी ने कहा कि राहत और बचाव दल के सदस्य भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं। श्री मैकेंजी के अनुसार, यहां की इमारतों, सड़कों और बिजली के खंभों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है। प्रवक्ता ने स्थानीय निवासियों को इस दौरान घर के अंदर रहने की सलाह दी।
क्वाजुलु-नताल में सोमवार रात से भारी बारिश के होने का सिलसिला जारी है। इथेकविनी नगरपालिका और डरबन शहर इससे सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
वार्ता/स्पूतनिक