यूक्रेन को लेकर भारत और अमेरिका के बीच हो रहा परामर्श

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका यूक्रेन मुद्दे पर नयी दिल्ली के रुख पर भारत के साथ परामर्श कर रहा है।

Update: 2022-02-25 04:02 GMT

नयी दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका यूक्रेन मुद्दे पर नयी दिल्ली के रुख पर भारत के साथ परामर्श कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसे दोनों पक्ष पूरी तरह से हल करने में सक्षम नहीं हैं।

जब राष्ट्रपति बाइडेन से यह पूछा गया कि भारत, अमेरिका का एक प्रमुख रक्षा साझेदार है और क्या वॉशिंगटन यूक्रेन और रूस के मुद्दे पर तालमेल बिठा रहा है, तो बाइडेन ने कहा,'' हम भारत के साथ परामर्श कर रहे हैं। हमने इसे पूरी तरह से इसे हल नहीं किया है।"

उल्लेखनीय है कि भारत ने यूक्रेन के मुद्दे पर किसी का पक्ष नहीं लिया है और इस मुद्दे को हल करने के साथ-साथ तनाव को कम करने के लिए राजनायिक और बातचीत का आह्वान किया है।

Tags:    

Similar News