भारतीय राजनयिक अफसरों की हत्या का आह्वान- गुरुद्वारे से हटाएं पोस्टर
बंदूक धारी की गोली का निशाना बने हरदीप सिंह हरदीप सिंह निज्जर के सिर पर 10 लाख रुपए का नकद इनाम था।
नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के साथ संबंधों को लेकर चल रही भारत की तल्खी के बीच सरे स्थित एक गुरुद्वारे में लगाये गये भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्टर हटा दिए गए हैं।
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत को लपेटने के चक्कर में लगे कनाडा ने चारों तरफ हो रही छिछालेदारी के बाद सरे के एक गुरुद्वारे में लगाएं गये भारतीय राजनयिकों की हत्या के आह्वान वाले पोस्ट हटवा दिए हैं।
स्थानीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद उठाए गए इस कदम के अंतर्गत अफसरों ने इस मुद्दे की भयावहता का अंदाजा लगाते हुए पोस्टर हटवाने का फैसला लिया है। इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन को यह भी हिदायत दी गई है कि किसी भी कट्टरपंथी घोषणा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाए।
उल्लेखनीय है कि प्रतिबंधित किए गए खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख एवं भारत में वांटेड चल रहे आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल हरदीप सिंह हरदीप सिंह निज्जर की सरे स्थित एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बंदूक धारी की गोली का निशाना बने हरदीप सिंह हरदीप सिंह निज्जर के सिर पर 10 लाख रुपए का नकद इनाम था। कनाडा के राष्ट्रपति ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था। इसके बाद से भारत और कनाडा के बीच के रिश्ते तल्ख चल रहे है।