बाढ़ के आने से कम से कम 13 लोगों की हुई मौत- दर्जन हुए घायल

ऑल्टरप्रेस समाचार एजेंसी ने देश के नागरिक सुरक्षा आयोग का हवाला देते हुए खबर दी है।;

Update: 2024-12-27 04:10 GMT

नई दिल्ली। हैती में चार इलाकों में बाढ़ के वजह से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य घायल हो गए हैं। ऑल्टरप्रेस समाचार एजेंसी ने देश के नागरिक सुरक्षा आयोग का हवाला देते हुए खबर दी है।

एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि कई दिनों के दौरान बाढ़ ने नॉर्ड, नॉर्ड-ऑएस्ट, ग्रैंड'एन्से और निप्प्स के हाईटियन इलाकों में 500 से अधिक घरों को नष्ट कर दिया है, लगभग 100 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 16,500 से अधिक लोगों को जलमग्न रहना पड़ा। एक व्यक्ति को लापता घोषित किया गया है।

हैती के प्रधान मंत्री एलिक्स डिडिएर फिल्स-एइम ने बारिश और बाढ़ के लिए त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया के समन्वय के लिए एक विशेष अंतरएजेंसी इकाई के निर्माण की घोषणा की है।Full View

Tags:    

Similar News