"हैप्पीनेस पाठ्यक्रम" के साथ स्कूलों में देश का सुनहरा भविष्य तैयार करेगी दिल्ली सरकार
सरकार ने इस विषय से सम्बंधित किसी भी विचार और सुझाव के लिए मंच को खुला रखा है;
नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम दिल्ली सरकार अपने सभी सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए हैप्पीनेस नाम से एक नया विषय शुरू करने जा रही है।
इस पाठ्यक्रम की मदद से बच्चों को स्वंय के प्रति एक जागरुक इंसान बनाना, चिंता और तनाव से दूर रहने के तरीक़े, व्यक्तित्व में रचनात्मकता लाने जैसे अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर काम किया जाएगा और बच्चों को खुश रखने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
सरकार ने इस विषय से सम्बंधित किसी भी विचार और सुझाव के लिए मंच को खुला रखा है जिसके तहत कोई एनजीओ, कोई संस्थान या व्यक्ति विशेष भी सरकार को सुझाव देने और सरकार की मदद सकता है। जिसके लिए मेल आईडी है happiness.doe@gmail.com