सपा बसपा के बीच हो सकता है गठबंधन

लोकसभा 2014 के चुनाव में जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुला और समाजवादी पार्टी का भी हाल बेहाल हुआ

Update: 2018-03-03 20:00 GMT

लखनऊ  : लोकसभा उपचुनाव मे भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी हाथ मिला सकती हैं।लोकसभा 2014 के  चुनाव में जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुला और समाजवादी पार्टी  का भी हाल बेहाल हुआ और उसके बाद 2017 में भारतीय जनता पार्टी ने दोनों ही पार्टी को वेन्टीलेटर डाल दिया और अब समाजवादी पार्टी  और बहुजन समाज पार्टी एक साथ आने की तैयारी कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी  अ्नत्यन बहुजन समाज पार्टी  गठबंधन कर सकती हैं इस बाबत आज एक अहम बैठक में फैसला लिया जा सकता है।

बहुजन समाज पार्टी की गोरखपुर और फूलपुर में होने वाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर आज लखनऊ मे बैठक होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मायावती द्वारा कांग्रेस की कमजोर स्थिति को देखते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी. इसके तहत दोनों मंडलों के कोआर्डिनेटरों की मीटिंग होनी है। कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर है उसे देखते हुए मायावती अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती हैं। वह फूलपुर व गोरखपुर में होने वाले चुनाव के मद्देनजर दोनों ही मंडलों के को ऑर्डिनेटर के साथ बैठक करेंगी।

जानकारी के मुताबिक यह मानें तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी  गठबंधन का ऐलान वह खुद ना करके लोकल नेता से करवा सकती हैं। ऐसे में उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी  के नेता और कार्यकर्ता सपा के लिए वोट की अपील भी कर सकते हैं।

माना जा रहा है कि मायावती सीधे घोषणा ना करके स्थानीय स्तर के नेताओं से घोषणा करवाएंगी. इस मीटिंग के बाद लोकसभा उपचुनाव में बसपा के कार्यकर्ता और नेता आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के लिए लिए वोट मांग सकते हैं।

Similar News