सिद्धारमैया ने संघ को बताया आतंकी
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा भाजपा, संघ और बरजंग दल में भी आतंकी हैं। इन संगठनों का रास्ता आतंकियों जैसा है;
बेंगलूरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने फिर से खड़ा कर दिया है। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा और संघ को आतंकी करार दिया है।
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा भाजपा, संघ और बरजंग दल में भी आतंकी हैं। इन संगठनों का रास्ता आतंकियों जैसा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद् और दूसरे संगठन भी आतंकी गतिविधियों को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सिद्धारमैया के इसी बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया की है। दरअसल सिद्धारमैया अमित शाह के उस बयान का जवाब दे रहे थे, जिसमें अमित शाह ने उनपर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था। इस बयान के बाद सिद्धारमैया पर हमले शुरू हो गए हैं। एसडीपीआई संगठन के बारे में जानना जरूरी है, जिसको लेकर आरोप प्रत्यारोप का खेल कर्नाटक की राजनीति में चल रहा है।