अब हिज्बुल्ला ने किया इजरायल पर बड़ा हमला - मिलिट्री बेस को बनाया..

Update: 2024-10-14 03:55 GMT

नई दिल्ली। इस बार हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया। इस हमले में इजरायल के चार जवानों की मौत हो गई जबकि 70 के घायल होने की खबर है हालांकि हिजबुल्ला का कहना है कि उसने इजरायल के 22 लोगों को इस हमले में मार गिराया है।

गौरतलब है कि हमास के इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। इजरायल ने हमले के बाद गाजा पट्टी पर भयंकर बमबारी शुरू की हुई है जिसमें लगभग 50000 से अधिक लोगों के अब तक मारे जाने की खबर है। इस बीच हमास के पक्ष में इजरायल के खिलाफ लेबनान से हिज्बुल्ला, यमन से हूती तथा ईरान की तरफ से भी हमारे रुक-रुक कर हमले चल रहे हैं।

इस बार लेबनान से हिज्बुल्ला ने इजरायल पर सबसे घातक ड्रोन हमला किया है बताया जाता है कि यह हमला इतना घातक था कि इजरायल इसको पकड़ नहीं पाया और ड्रोन ने इजरायल के मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया। इस हमले में इजरायल के चार सैनिकों के मारे जाने तथा 70 के घायल होने की खबर है जबकि है हिजबुल्ला का दावा है कि उसने इजरायल के 22 सैनिकों को मार गिराया है।

Similar News