ईरान ने दे डाली इसराइल को वार्निंग- हमला हुआ तो खैर नहीं

ईरान की परमाणु सुविधाओं या किसी भी तरह के हमले पर हमारी ओर से पूरी प्रतिक्रिया दी जाएगी।

Update: 2024-10-21 11:08 GMT

नई दिल्ली। इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर बीते दिन हुए ड्रोन अटैक को लेकर चल रही इजरायल की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ईरान ने इसराइल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसराइल ने हमला किया तो हम भी उसे छोड़ेंगे नहीं।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इसराइल को वार्निंग देते हुए कहा है कि ईरान के विरुद्ध किसी भी इजरायली हमले का मतलब खतरे की सीमा को पार करना होगा और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

विदेश मंत्री ने तुर्की प्रसारक एनटीवी को बताया कि ईरान पर किसी भी हमले का मतलब हमारे लिए लाल रेखा को पार करना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि हम किसी भी प्रकार के हमले का इसराइल को जवाब जरूर देंगे।

उन्होंने कहा है कि ईरान की परमाणु सुविधाओं या किसी भी तरह के हमले पर हमारी ओर से पूरी प्रतिक्रिया दी जाएगी। उल्लेखनीय कि अमेरिका से लीक हुए कुछ दस्तावेजों के मुताबिक इजरायल की ओर से ईरान पर बड़ा हमला करने की तैयारियां की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News