OTT पर डेब्यू करेगी ये अभिनेत्री

बॉलीवुड अभिनेत्री जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकती है।;

Update: 2021-03-18 07:15 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकती है।

आलिया भट्ट इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म का पहला टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। चर्चा है कि संजय लीला भंसाली ने अपना दूसरा प्रोजेक्ट भी आलिया को दे दिया है। संजय लीला भंसाली का दूसरा प्रोजेक्ट एक वेब सीरीज है, जिसे वह पिछले कई साल से बनना चाहते हैं लेकिन समय की कमी के चलते वह स्क्रिप्ट पर काम नहीं कर पा रहे थे। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज के बाद संजय फ्री हो जाएंगे और इस सीरीज पर काम शुरू करेंगे।

संजय लीला भंसाली 'हीरा-मंडी' वेब सीरीज बना रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट काम करती नजर आएंगी। 







Tags:    

Similar News