नितिन मुकेश नाइट में सदाबहार नगमों से गूंज उठा शहर

बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक मुकेश के पुत्र नितिन मुकेश के मुख से गीत सुने तो सुनते ही रह गये।

Update: 2024-10-07 13:50 GMT

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक नितिन मुकेश ने अपनी सुरीली आवाज में एक के बाद एक सदाबहार नगमों की माला के मोतियों को ऐसा पिरोया कि दर्शक अपने स्थान से अंत तक हिल न सकें।

संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘‘सृजन द स्पार्क’’ के उदयपुर चैप्टर द्वारा रविवार रात आयोजित कल्चरल नाइट में शहरवासियों ने पुराने नगमों को सुना तो वे एकाग्रचित होकर बॉलीवुड के ख्यातनाम गायक मुकेश के पुत्र नितिन मुकेश के मुख से गीत सुने तो सुनते ही रह गये।

संस्था के एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि इससे पूर्व हिन्दुस्तान जिंक एवं सृजन द स्पार्क के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थानी माटी से जुड़े रह कर देश-विदेश में इसकी खुशबू फैलाने वाले दो समाजसेवियों एवं व्यवसायियों इन्स्पीरा एन्टरटेनमेन्ट इंडिया लि.के चेयरमैन प्रकाश जैन को बिजनेस विजनरी अचीवमेन्ट के लिये एक्सीलैंस अवार्ड और पी.जी.फोइल लि. के मुख्य प्रबंध निदेशक पंकज पी.शाह को अमिर खुसरो बिजनेस आइकोनिक अवार्ड, राजस्थान की लोक गायिका सीमा मिश्रा को विशेष कला प्रेरक सम्मान,राजस्थान के ही प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन की जोड़ी को हिन्दुस्तान जिंक सृजन लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा गायक नितिन मुकेश को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेन्ट पुरस्कार से संस्था के मुख्य संरक्षक आईपीएस (सेवानिवृत) प्रसन्न कुमार खमेसरा, हिजिंलि के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मनीष वासुदेव, महानिरीक्षक राजेश मीणा, उप महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक राजेन्द्र प्रसाद गोयल,जिला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल सहित सृजन द स्पार्क के अनेक सदस्यों और अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया।Full View

Tags:    

Similar News