अभिनेता ने शेयर किया फनी वीडियो- फैंस हुए हसते-हसते पागल

सोशल मीडिया पर रोज अनोखे फोटो और वीडियो देखने को मिलते रहते है;

Update: 2022-01-03 10:12 GMT
अभिनेता ने शेयर किया फनी वीडियो- फैंस हुए हसते-हसते पागल
  • whatsapp icon

मुंबई। सोशल मीडिया पर रोज अनोखे फोटो और वीडियो देखने को मिलते रहते है। ऐसे ही बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का लेटेस्ट फनी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी देओल मनाली में है। ऐसा लगता हैं कि सनी देओल को मनाली बहुत पसंद हैं, क्योंकि पिछले साल भी उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र के साथ कुछ दिनों के लिए क्वालिटी टाइम मनाली में ही बिताया था और यही नहीं सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग भी मनाली में ही की है। सनी देओल अकसर अपने फैंस के साथ में अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते है। सनी देओल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नजर आते हैं।

सनी देओल ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो देख लोगो की हंसी रूकने का नाम नही ले रही है। सनी देओल की ये वीडियो मनाली की हैं, जहां वे अपना हर पल एंजॉय करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में सनी देओल हसते हुए नीचे झुकते हैं और अपना चेहरा बर्फ में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर जब वो अपना चेहरा उठाते हैं, तो पूरा फेस बर्फ से ढका हुआ नजर आता है, मानो केक पर आइसिंग हो गई हो और सनी हंसने लगते हैं। यह वीडियो उनके फैंस को बहुत आ रही है। वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा हैं कि 'केक पर की सफेद तह' और यह भी लिखा हैं कि 'जीवन के हर पल का आनंद लें'। इतना ही नहीं सनी देओल की बहन ईशा देओल ने भी उनकी इस वीडियो पर कमेंट करके लिखा हैं कि 'भैया सनी देओल'। अगर लाइक्स की बात करें तो अब तक 80 लाख के पार आ चुके है। सनी देओल ने इस वीडियो में ग्रीन कलर की जैकेट और लाइट ब्राउन कलर का विंटर कैप पहने देखा जा सकता है। वीडियो पर कमेंट की बात करें तो फैंस ने पूरा कमेंट बोक्स इसमाइल वाली इमोजी से भर दिया है। 



Tags:    

Similar News