इमरजेंसी का विरोध जारी- अब पूर्व CM ने किया कंगना की फिल्म पर प्रोटेस्ट

पूर्व सांसद एवं खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान की तरह लोगों को गुस्सा नहीं करने की नसीहत भी दी है।

Update: 2024-09-02 11:29 GMT

जालंधर। पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं एक्टर कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व सांसद एवं खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह मान की तरह लोगों को गुस्सा नहीं करने की नसीहत भी दी है।

सोमवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने भारतीय जनता पार्टी की सांसद एवं फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयानों को लेकर कड़ा विरोध जताया है।

कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर कहा है कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की इजाजत के बगैर ना तो इमरजेंसी फिल्म चलेगी और ना ही इसे कहीं पर चलने दिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि कंगना रनौत को फिल्म की रिलीज को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं होना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने खालिस्तान समर्थक पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान की ओर से कंगना रनौत को लेकर दिए बयान को लेकर भी अपना तंज कसा है और लोगों से कहा है कि उन्हें सिमरनजीत सिंह मान की तरह गुस्सा नहीं करना चाहिए।

Tags:    

Similar News