लॉकडाउन के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी कैटरीना कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ लॉकडाउन खत्म होने के बाद नयी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।;

Update: 2021-06-09 05:31 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ मुंबई में लॉकडाउन खत्म होने के बाद टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगी।

कैटरीना कैफ जल्द ही 'सूर्यवंशी' और 'फोन भूत' में दिखाई देंगी। इसके अलावा जल्द ही उनके एक और बड़े प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने वाली है।

कैटरीना 'टाइगर 3' की शूटिग शुरू करने का इंतजार कर रही हैं। मुंबई में फिल्म का सेट तैयार है और उनके साथ-साथ पूरी टीम कोविड की स्थिति बेहतर होने का इंतजार कर रही है। लॉकडाउन हटने के साथ ही कैटरीना 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि यशराज बैनर तले बनायी जा रही फिल्म टाइगर 3, एक था टाइगर की सीक्वल है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की भी अहम भूमिकाये हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News