इस महानायक से अधिक समर्पित अभिनेता नहीं देखा- साथ काम करने में खुश- अजय

महानायक अमिताभ बच्चन से अधिक समर्पित अभिनेता नहीं देखा है और वह फिल्म 'मेडे' में उनके साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।;

Update: 2021-08-19 05:05 GMT
इस महानायक से अधिक समर्पित अभिनेता नहीं देखा- साथ काम करने में खुश- अजय
  • whatsapp icon

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और फिल्मकार अजय देवगन का कहना है कि उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन से अधिक समर्पित अभिनेता नहीं देखा है और वह फिल्म 'मेडे' में उनके साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।

अजय देवगन, अमिताभ को लेकर फिल्म 'मेडे' बना रहे है।अजय देवगन ने बताया, "अमिताभ के साथ काम करके खुशी होती है। मैंने उनसे अधिक समर्पित अभिनेता कभी नहीं देखा। हम उनके सामने कुछ भी नहीं हैं। एक बार जब वह सेट पर रिहर्सल एवं सीन के बारे में सोचते हैं, तो इसे देखना एक अभूतपूर्व अनुभव होता है। उन्हें इस फिल्म में शामिल होने में दो मिनट लगे। एक नैरेशन हुआ और वह इस फिल्म का हिस्सा बन गए। "

गौरतलब है कि फिल्म 'मेडे' के जरिए अजय निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। अजय फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। वह 'मेडे' में पायलट की भूमिका में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी की भी अहम भूमिका होगी।इस फिल्म का निर्माण अजय की प्रोडक्शन कंपनी 'अजय देवगन फिल्म्स' कर रही है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।


वार्ता

Tags:    

Similar News