फिल्मकार ऋषभ शेट्टी विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित
गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में भारतीय फिल्मकार एवं लेखक ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’....
पणजी। महाराष्ट्र के गोवा में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 54वें संस्करण में विख्यात भारतीय फिल्मकार, अभिनेता एवं लेखक ऋषभ शेट्टी को ‘कांतारा’ पर उनके बेमिसाल कार्य के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ऋषभ ने अत्यधिक आभार व्यक्त करते हुए कहा,“इतने प्रतिष्ठित मंच पर मिले स्नेह और सम्मान से मैं कृतज्ञ हूं।”
अपने फिल्म निर्माण दर्शन को साझा करते हुए ऋषभ ने कहा,“मैं अपनी फिल्मों को स्वयं को अभिव्यक्त करने देने में विश्वास करता हूं, जितना कम बोला जाए, सफलता उतनी ही अधिक होगी। 'कांतारा' से दर्शक जिस प्रकार जुड़ रहे हैं, उससे फिल्म के शिल्प के प्रति उनकी विनम्रता और समर्पण जाहिर होता है।”
भारतीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा,“भारतीय सिनेमा वास्तव में वैश्विक हो गया है। यह भारत से सृजित होने वाली बेमिसाल सामग्री का प्रत्यक्ष परिणाम है।”
कन्नड़ सिनेमा की सार्वभौमिक अपील का उल्लेख करते हुए, ऋषभ ने भाषाई बाधाओं को पार करने की इसकी क्षमता को रेखांकित किया। उन्होंने ‘कांतारा’ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को इस समावेशिता का प्रमाण बताया।
उन्होंने कहा,“मेरी फिल्में उन कहानियों और भावनाओं का विस्तार है जो व्यक्तियों के रूप में हमें बांधती हैं।”
महोत्सव के समापन समारोह के रोमांचकारी वातावरण में ‘कांतारा’ का प्रीक्वल-कांतारा, चैप्टर-1 के फर्स्ट-लुक ट्रेलर का अनावरण किया गया, जिसका दर्शकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
ऋषभ को दिए गए प्रतिष्ठित पुरस्कार में रजत मयूर पदक, 15 लाख रुपये और एक प्रमाण पत्र शामिल है।