एक्ट्रेस के चेहरे पर आज भी ग्लैमर- ऐसे जीत लेती थी दिल
हाल ही में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उन्हें देख कर फैंस दंग रह गए।;

मुंबई। जीनत अमान हिंदी सिनेमा की ग्लैमर गर्ल कही जाती हैं। राजकपूर की सुपरहिट फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में अपनी एक्टिंग और लुक से फैंस का दिल जीत लिया था। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे आज भी पसंद किया जाता है।
इसकी गिनती बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में की जाती है। यह राजकपूर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी, डायलॉग और फिल्म के गाने आज भी हिट है। फिल्म में रूपा के किरदार में बेहद ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट दिखने वाली जीनत आज भी बेहद खूबसूरत और कॉन्फिडेंट दिखती हैं। हाल ही में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, जहां उन्हें देख कर फैंस दंग रह गए। उनके साथ की सभी हीरोइनों पर जहां उम्र का असर दिखने लगा है, वहीं जीनत आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। (हिफी)