बिग बॉस की शूटिंग कैंसिल- सलमान को हुई यह बीमारी- यह होंगे नए होस्ट

बताया जा रहा है जब तक सलमान खान डेंगू से पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, उस वक्त तक करण जौहर इस रियलिटी शो को होस्ट करेंगे।;

Update: 2022-10-22 05:56 GMT

मुंबई। रियलिटी शो बिग बॉस के पूरक बन चुके सलमान खान के बीमार होने की वजह से बिग बॉस सीजन-16 की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। बीमारी की वजह से सलमान खान अब कई हफ्तों तक शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। इसलिए उनकी जगह शो के नए होस्ट की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस-16 सीजन को कुछ दिनों के लिए अब नया होस्ट मिलने जा रहा है, क्योंकि मौजूदा समय में बिग बॉस का पर्याय बन चुके सलमान खान बीमार हो गए हैं। सलमान को डेंगू होने की वजह से फिलहाल बिग बॉस की शूटिंग भी कैंसिल कर दी गई है। लिहाजा अब कुछ दिनों तक दर्शक सलमान खान को बिग बॉस के होस्ट के तौर पर टीवी पर नहीं देख पाएंगे। बताया जा रहा है जब तक सलमान खान डेंगू से पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, उस वक्त तक करण जौहर इस रियलिटी शो को होस्ट करेंगे। इस बाबत कलर्स टीवी की ओर से करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया गया है। 



Tags:    

Similar News