'बच्चन पांडे' में गैंगस्टर का किरदार निभायेंगे खिलाड़ी

फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे और यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी।;

Update: 2020-11-29 09:20 GMT
बच्चन पांडे में गैंगस्टर का किरदार निभायेंगे खिलाड़ी
  • whatsapp icon

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' में गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

अक्षय कुमार की यह फिल्म साऊथ स्टार अजीत की फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन और अरशद वारसी की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे और यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म बच्चन पांडे में अक्षय कुमार, कृति सेनन और अरशद वारसी के रोल्स से पर्दा हटा दिया है। तरण ने ट्वीट कर बताया है कि अक्षय इस फिल्म में एक गैंगस्टर बने हैं, जो एक्टर बनना चाहता है। कृति सेनन एक पत्रकार के किरदार में होंगी, जो डायरेक्टर बनना चाहती है। वहीं, अरशद वारसी, अक्षय कुमार के दोस्त का किरदार निभाएंगे। बच्चन पांडे की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू होगी और मार्च 2021 तक चलेगी. फिल्म जैसलमेर में शूट होगी।

Tags:    

Similar News