बिहार सरकार और रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किए

मुंबई स्थानांतरित करने के लिए दायर रिया की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दिए।;

Update: 2020-08-13 13:43 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और बिहार सरकार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिए दायर रिया की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दिए। पटना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजपूत के पिता ने रिया और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। 

सुनवाई के दौरान बिहार सरकार ने पटना से मुंबई में एफआईआर स्थानांतरित करने की मांग वाली रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विस्तृत जवाब दाखिल किया। बिहार सरकार ने अपने जवाब में दावा किया कि बिहार पुलिस के पास मामले की जांच करने का अधिकार क्षेत्र है। रिया चक्रवर्ती ने भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी लिखित याचिका दाखिल की है।

बिहार सरकार ने अधिवक्ता केशव मोहन के जरिए पेश किए गए अपने लिखित अभिवेदन में चक्रवर्ती की याचिका को खारिज करने का अनुरोध करते हुए कहा कि जांच का जिम्मा संभालने और इसे तेजी से निपटाने के सीबीआई के रास्ते में किसी भी प्रकार की बाधा डालने की अनुमित नहीं दी जाएगी।

वहीं चक्रवर्ती ने अपने लिखित अभिवेदन में कहा कि बिहार पुलिस के आदेश पर जांच का जिम्मा सीबीआई को स्थानांतरित किया जाना अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। साथ ही रिया ने कहा है कि पटना में दर्ज हुई एफआईआर गैरकानूनी है। अदालत ने चक्रवर्ती की याचिका पर अपना फैसला 11 अगस्त को सुरक्षित कर लिया था और संबंधित पक्षों से गुरुवार तक अपने लिखित अभिवेदन देने का निर्देश दिया था। गौरतलब है कि राजपूत 14 जून को मुंबई के अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं राजपूत के पिता के के सिंह ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

(हिफी न्यूज)

Tags:    

Similar News