गोद से फिसली 6 माह की बच्ची को ट्रैक्टर ने दिया कुचल, हो गई मौत
पीछे बैठी महिला की गोद से फिसलकर जैसे ही बच्ची सड़क पर गिरी वैसे ही ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से उतर गया
नई दिल्ली। नासिक-पुणे हाईवे पर हुए हादसे में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ओवरटेक कर रही बाइक में टक्कर मार दी। पीछे बैठी महिला की गोद से फिसलकर जैसे ही बच्ची सड़क पर गिरी वैसे ही ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से उतर गया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है।
शुक्रवार को कैलाश चिंतामणि आथल अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। पीछे बैठी उसकी पत्नी की गोद में उसकी 6 माह की बच्ची भी थी। पुणे-नासिक हाईवे से होती जा रही बाइक को जैसे ही आगे चल रहे टैक्टर को जैओवरटेक किया इस दौरान ट्रैक्टर की बाइक में टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर गिर गई और महिला की गोद से उसकी 6 माह की बच्ची फिसल कर सड़क पर जा गिरी। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सड़क पर गिरी बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे की यह घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज को देखकर साफ पता चल रहा है कि बाइक ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश में फिसल गई थी। बेतरतीब पार्किंग और भीड़भाड़ वाली सड़क पर बाइक सवार अपना संतुलन कायम नहीं कर सका जिसके चलते बाइक फिसल गई।
हादसे को लेकर पीड़ित पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस हादसा करके फरार हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी हुई है।