ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन के तीन डिब्बे हुए बेपटरी-आधा सैकड़ा घायल
यात्रियों को लेकर जा रही रेलगाड़ी के दिन डिब्बे ट्रैक से उतर जाने के बाद यात्रियों में चौतरफा कोहराम मच गया।
मुंबई। यात्रियों को लेकर जा रही रेलगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर जाने के बाद यात्रियों में चौतरफा कोहराम मच गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की राहत की में मौके पर पहुंची और बेपटरी हुए डिब्बोें में घायल लोगों को निकालकर अस्पताल में भिजवाया।
महाराष्ट्र के गोदिया में बीती आधीरात के बाद तडके तकरीबन 3.00 बजे हुए ट्रेन हादसे में ट्रैक पर दौड़ रही ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सोये हुए थे। ट्रैक से तीन डिब्बों के उतर जाने से भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। रात के सन्नाटे में लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर रेलगाड़ी के अन्य डिब्बों में बैठे लोग भी ट्रेन के रुकने पर नीचे उतरकर भागदौड करते हुए बेपटरी हुई बोगियोें पर आ गए।
इसी बीच आपातकालीन नंबरों पर दी गई सूचना के बाद रेलवे एवं प्रशासन तथा पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। इस हादसे में घायल हुए 50 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन हादसे में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है।
डिरेल हुई रेलगाड़ी छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर से चलकर राजस्थान के जोधपुर जा रही थी। रात के सन्नाटे में लोगों की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए और पुलिस एवं प्रशासन की राहत टीमों के साथ सहयोग करते हुए यात्रियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने में सहायता क।