बिजली की चपेट में आकर चार लोगों की मौत
शहर में बिजली का करंट लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गई;
अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती शहर में बुधवार को बिजली का करंट लगने से चार श्रमिकों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार यह घटना तब हुई जब चारों अमरावती में प्रवीण पोटे के इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट पर पेंटिंग कर रहे थे। पेंट करने में उपयोग कर रहे सीढ़ी को एक उच्च-तनाव बिजली का तार छू गया जिससे उन सभी की तुरंत मौत हो गई।
कॉलेज के मालिक पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण पोटे हैं।
वार्ता