वर्ल्ड कप सिर पर और इस खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान
क्रिकेटर के संन्यास के ऐलान के साथ ही तमीम इकबाल के 16 साल लंबे क्रिकेट कैरियर का अंत हो गया है।
नई दिल्ली। सिर पर आकर खड़े हुए वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के 3 महीने पहले अचानक बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने संन्यास का ऐलान करते हुए सबको आश्चर्य में डाल दिया है। क्रिकेटर के संन्यास के ऐलान के साथ ही तमीम इकबाल के 16 साल लंबे क्रिकेट कैरियर का अंत हो गया है।
बृहस्पतिवार को बांग्लादेश के चट्टोग्राम में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करके सबको हैरत में डाल दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बांग्लादेश टीम को झटका देते हुए जब तमीम इकबाल ने अपने संन्यास का ऐलान किया तो उनकी आंखें बुरी तरह से नम दिखाई दी और वह काफी भावुक भी दिखाई दिए।
तमीम इकबाल ने अपने संन्यास का ऐलान अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला हारने के बाद किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि यह मेरे कैरियर का अंत है। मैंने अपने देश और टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हमेशा सर्वश्रेष्ठ देने का भी प्रयास किया।
मैं इस भारी मन से जीवन के इस क्षण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ऐसे समय में संन्यास के ऐलान किया है जब वनडे क्रिकेट विश्व कप शुरू होने में केवल 3 महीने बाकी रह गए हैं।