नाव पलटने से एक विदेशी पर्यटक की मौत, 2 अन्य लोग घायल
प्रमुख आई न्योमन सिदाकार्या ने बताया कि उस समय द्वीप पर मौसम की स्थिति बहुत खराब थी।;
जकार्ता, इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के तट पर एक नाव पलटने से एक विदेशी पर्यटक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, शनिवार को एक अधिकारी ने बताया।
रीजेंसी में आपदा प्रबंधन और न्यूनीकरण एजेंसी की परिचालन इकाई के प्रमुख आई पुतु विडिया अदा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि तेरह लोगों को ले जा रही नाव, जिसमें 11 ऑस्ट्रेलिया के थे, शुक्रवार को क्लुंगकुंग रीजेंसी के पास बड़ी लहरों से टकरा गई।
अदा ने कहा, “डेनपसार शहर के एक अस्पताल में ले जाते समय एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो अन्य घायल हो गए।”
बाली प्रांत के खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख आई न्योमन सिदाकार्या ने बताया कि उस समय द्वीप पर मौसम की स्थिति बहुत खराब थी।