विश्वकप 2023- पाक पर जीत के बाद अफगानिस्तान में चली गोलियां

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली पहले वनडे जीत का जश्न अब काबुल में नजर आया है।

Update: 2023-10-24 09:00 GMT

काबुल। भारत में खेले जा रहे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान की सड़कों पर उतरी भीड़ ने गोली चलाते हुए इस जीत का जश्न मनाया है। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में मिली पहली जीत के जश्न के चलते काबुल में जमकर जयकारे लगाए गए और गोलीबारी करने के अलावा आतिशबाजी भी की गई है।

दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे भारत में खेले जा रहे एक दिवसीय विश्व कप- 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान पर मिली 8 विकेट की ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान में मनाए गए जश्न का होना बताया जा रहा है।


अफगानिस्तान की टीम ने अपने अभियान को पुनर्जीवित करते हुए विश्व कप चैंपियन रही पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर उसकी सेमी फाइनल की उम्मीदों को खतरे में डाल दिया है।

पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान को मिली पहले वनडे जीत का जश्न अब काबुल में नजर आया है। सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान में मनाए गए जश्न के तमाम वीडियो मंगलवार को वायरल हो रहे हैं।


जीत का जश्न मनाने उतरी भीड़ को राजधानी में पटाखे एवं गोलीबारी करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। मिल रही खबरों के मुताबिक मैच खत्म होने के बाद कम से कम 15 मिनट तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की सड़क पर जश्न मनाने उतरी भीड ने गोलीबारी करने के अलावा जयकारे लगाए और जमकर आतिशबाजी की। अफगानिस्तान की जीत विश्व कप मुकाबले में ऐसे हालातो में हुई है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंध है।

Full View

Tags:    

Similar News