हिजाब के विरोध में सड़कों पर उतरी महिलाएं- फायरिंग में 5 की मौत
मोरल पुलिसिंग का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई
नई दिल्ली। हिजाब का विरोध कर रही महिलाएं सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। मोरल पुलिसिंग का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आकर 5 लोगों की मौत हो गई है।घायल हुए 80 से भी ज्यादा लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कई शहरों में महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़क पर उतरते हुए प्रदर्शन कर रही हैं।
ईरान में मोरल पुलिसिंग का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने से चौतरफा अफरातफरी के हालात पैदा हो गए हैं। फायरिंग की चपेट में आकर घायल हुए 80 से भी ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुर्द आबादी वाले शहरों में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 250 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षा बल ऑपरेशन चला रहे हैं, जिसके चलते घरों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की जा रही है। उधर पुलिस ने गोलीबारी में प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि पुलिस ने केवल गिरफ्तारियां की हैं लेकिन किसी भी प्रदर्शनकारी की जान नहीं गई है।