हिजाब से आजादी को सड़कों पर उतरी महिलाएं- खुले बाल बना रही वीडियो

इस्लामी देशों के भीतर महिलाओं द्वारा अब हिजाब का जबरदस्त विरोध किया जाने लगा है।

Update: 2022-07-13 12:07 GMT

नई दिल्ली। इस्लामी देशों के भीतर महिलाओं द्वारा अब हिजाब का जबरदस्त विरोध किया जाने लगा है। इस्लामिक देश ईरान में हिजाब के खिलाफ सड़क पर उतरी महिलाएं पब्लिक के बीच अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही है और खुले बालों के साथ पब्लिक के बीच घूम रही हैं।

बुधवार को ईरानी कानून के मुताबिक महिलाओं को हिजाब से अपने बाल ढकने अनिवार्य किए जाने के खिलाफ ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में बड़ी संख्या में सड़क पर उतर पड़ी है। सरकार की ओर से घोषित किये गये हिजाब एवं शुद्धता दिवस के विरोध में सड़क पर उतरी ईरानी मुस्लिम महिलाएं पब्लिक के बीच अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही है।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक हिजाब के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करने के लिए उतरी यह महिलाएं हिजाब हटाने के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस्लामिक रिपब्लिक के साथ हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं।

ईरानी कानून के मुताबिक महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर अपने बालों को ढकना अनिवार्य किया गया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में महिलाओं के अलावा पुरुष भी अब हिजाब को लेकर बनाये गये ईरान के कानून के खिलाफ अपना विरोध व्यक्त कर रहे हैं।

वायरल हो रही कुछ वीडियो में महिलाओं को सिर पर मौजूद स्कार्फ एवं शॉल को उतारकर सड़कों पर फैंकते हुए देखा जा सकता है। इतना ही नही अब महिलाएं बिना हिजाब के पब्लिक पैलेस के अलावा दुकानों पर भी दिखाई दे रही 

Tags:    

Similar News