Watch Video~ ट्रम्प की बड़ी जीत-एमी कोनी बैरेट बनी सुप्रीम कोर्ट की जज
एमी कोनी बैरेट ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के रूप में शपथ ली;
वाशिंगटन । अमेरिका में आम चुनावों से एक सप्ताह मंगलवार को जज एमी कोनी बैरेट ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
न्यायाधीश एमी कोनी बैरेट ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्लेरेंस थॉमस ने उन्हें शपथ दिलाई।
LIVE: President Trump participates in the swearing-in ceremony of the Honorable Amy Coney Barrett https://t.co/nGav1ldptD
— The White House (@WhiteHouse) October 27, 2020
इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत माना जा रहा है।
सीनेटरों ने बड़े पैमाने पर पार्टी लाईन के साथ सख्ती से न्यायाधीश बैरेट के पक्ष में मतदान किया।
केवल एक रिपब्लिकन सीनेटर सुसान कोलिन्स राष्ट्रपति के उम्मीदवार के विरोध में मतदान किया।
उनकी नियुक्ति से अमेरिकी न्यायिक निकाय पर रूढ़िवादी बहुमत पर मुहर लग गई है।