राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त
सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल (टीएसई) के प्रमुख सल्वाडोर रोमेरो ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है।;
ला पाज़। बोलीविया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है।
सुप्रीम इलेक्टोरल ट्रिब्यूनल के प्रमुख सल्वाडोर रोमेरो ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है।
मतदान स्थानीय समयानुसार 17.00 बजे समाप्त होना था लेकिन कुछ केन्द्रों पर मतदाताओं के होने के कारण मतदान केन्द्र खुले रहे।
रोमेरो के अनुसार बोलीविया के मतदान केंद्रों के वोटों की गिनती 18:00 बजे से शुरू होगी।
ताजा सर्वेक्षणों के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस के मूवमेंट टू सोशलिज्म पार्टी के उम्मीदवार लुइस एर्स कैटाकोरा पूर्व राष्ट्रपति कार्लोस मेसा और अन्य उम्मीदवारों से आगे हैं।