24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस से दो हजार मौतें, हालात बेकाबू

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हुई है।

Update: 2020-04-09 01:58 GMT

न्यूयॉर्क वर्ल्ड वाइड Covid-19 कोरोना वायरस से मौतों की तादाद का आंकड़ा 83000  पार चुका है ।कोरोना वायरस की महामारी का मरकज बने अमेरिका में पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार इंसानों से ज्यादा  मौत हो चुकी है हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार से ज्यादा इंसानों की मौत हुई है। अमेरिका में कोरोना वायरस से इनफेक्टेड की तादाद बढ़कर तीन लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है। अमेरिका में अब तक 12 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस मुतासरीन की मौत हो चुकी है।

 Covid-19 कोरोना वायरस महामारी का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा है। यहां इंफेक्शन के एक लाख 38 हजार मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी पांच हजार को पार कर गया है। कोरोना महामारी की वजह से न्यू जर्सी में 1200 लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 हजार से ज्यादा लोग इनफेक्टेड हैं। न्यूयॉर्क में बड़ी तादाद में लोगों के इनफेक्टेड होने से अस्पतालों में जगह नहीं बची है।

Tags:    

Similar News