अमेरिकी राष्ट्रपति की ये चेतावनी बनी दुनिया के लिए चिंता

बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है।

Update: 2021-12-17 07:20 GMT

नई दिल्ली। दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस चर्चा का विषय बना हुआ है। अमेरिका समेत कई देशों में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ भी रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मिलने से चिंता भी बढ़ गई है। दक्षिण अफ्रीका के अलावा अब ओमिक्रॉन के मामले दूसरे देशों में भी मिलने शुरू हो गए है। इसे देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है। जो बाइडेन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले लोगों को इस सर्दी में गंभीर बीमारी और मौत का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही जो बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका के नागरिकों को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से डरने की कोई जरूरत नहीं है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बहुत तेजी के साथ अमेरिका में फैलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से ही सुरक्षा मिलेगी। इतना ही नहीं जो बाइडन ने वैक्सीन लगवा चुके लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की भी अपील की। आपको बता दें कि 1 दिसंबर को अमेरिका में रोजाना औसतन 86 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे थे लेकिन 14 दिसंबर तक यह तादाद 35% बढ़कर 1.17 लाख हो गई। सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार अमेरिका इस वक्त कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। अमेरिका में रोजाना औसतन 1,150 मौतें दर्ज हो रही हैं।

Tags:    

Similar News