राष्ट्रपति के भागने से मचा बवाल, देश में लगा आपातकाल- कई जगह कर्फ्यू
आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से अंधेरे कुएं में डालकर राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने से श्रीलंका के भीतर हालात बिगड़ गए हैं।
नई दिल्ली।देश की आर्थिक स्थिति को बुरी तरह से अंधेरे कुएं में डालकर राष्ट्रपति के देश छोड़कर भागने से श्रीलंका के भीतर हालात बिगड़ गए हैं।जगह जगह बवाल होने के बाद देश के भीतर आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है। मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे को फिलहाल काम चलाऊं राष्ट्रपति बनाया गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर उतरे लोग प्रधानमंत्री से भी इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। हालात बिगड़ने की वजह से कई जगह कर्फ्यू लगाते हुए भीड़ के खिलाफ पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है।
बुधवार को श्रीलंका में देश को कंगाल कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़कर भाग जाने के बाद स्थिति और अधिक बिगड़ गई है। जानकारी मिल रही है कि जगह जगह बवाल होने के चलते देश में आपातकाल लगाने की घोषणा कर दी गई है। उधर प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे को फिलहाल कामचलाऊ राष्ट्रपति बनाया गया है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि राजधानी कोलंबो की सड़कों पर लोगों के बड़ी संख्या में उतर जाने से हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। सड़कों पर उतरे लोग अब प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे से भी त्यागपत्र दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर प्रधानमंत्री आवास के इर्द-गिर्द भारी सुरक्षा बल को लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास में घुसने को तैयार भीड़ के खिलाफ पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा है। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर देश के भीतर आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
बुधवार को हजारों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंच गए थे। सड़कों पर उतरे लोग मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे और देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को देश की सरकार से बाहर देखना चाहते हैं।