फिर हिली धरती- लगे भूकंप के झटके- गिरने लगा सामान- सुनामी की चेतावनी

धरती के नीचे हलचल होते ही लोगों को भूकंप के जोरदार झटके लगने लगे। मकान के अंदर गिरते सामान से घबराए लोग अपनी जान बचाने..;

Update: 2023-12-03 06:24 GMT

नई दिल्ली। धरती के नीचे हलचल होते ही लोगों को भूकंप के जोरदार झटके लगने लगे। मकान के अंदर गिरते सामान से घबराए लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से निकलकर बाहर आ गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 मापे जाने के बाद फिलहाल फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

रविवार को राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया है कि फिलिपींस के मिंडानाओ में आए 7.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकाल कर आए हैं। इसका केंद्र सात से 32 किलोमीटर की गहराई में होना बताया जा रहा है।

सुनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार दक्षिणी फिलिपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र की ओर से कहा गया है कि बीती रात आए भूकंप की तीव्रता और स्थान को देखते हुए दक्षिणी फिलिपींस एवं इंडोनेशिया पलाव एवं मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है।

देश की एक सरकारी एजेंसी ने मिंडानाओ के पूर्वी तट पर लोगों को तुरंत ऊपरी इलाकों में जाने की सलाह जारी की है। इससे पहले बांग्लादेश में भी शनिवार की सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तत्काल किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News