प्रदर्शनकारियों ने घेरा घर तो आवास छोड़कर भाग लिये राष्ट्रपति

देश के भीतर कमी हो जाने से गुस्साए लोग एक बार फिर से प्रदर्शन करने के लिये सड़क पर उतर पड़े हैं।

Update: 2022-07-09 08:55 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोलियम पदार्थों के साथ अन्य जरूरत के सामान की देश के भीतर कमी हो जाने से गुस्साए लोग एक बार फिर से प्रदर्शन करने के लिये सड़क पर उतर पड़े हैं। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने जब राष्ट्रपति के आवास का घेराव कर लिया और वह भीतर घुसने की कोशिश करने लगे तो राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए।

शनिवार को श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच जनता के भीतर उत्पन्न हुआ गुस्सा लावा बनकर आज बाहर निकल पड़ा है। शनिवार को देश भर में डीजल पेट्रोल आदि पेट्रोलियम पदार्थों के साथ-साथ रोजमर्रा के काम आने वाली जीवन उपयोगी आवश्यक सामान की अनुपलब्धता को लेकर गुस्साए लोग एक बार फिर से सड़क पर उतर पड़े है। शनिवार को सड़क पर उतरी प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास का घेराव कर लिया है।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति आवास का घेराव कर रही भीड़ ने जब भीतर घुसने की कोशिश की तो जान बचाने के लिए राष्ट्रपति राजपक्षे अपना आवास छोड़कर वहां से भाग खड़े हुए। फिलहाल सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ का आलम यह है कि वह सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए देश की खराब आर्थिक हालत के लिए राष्ट्रपति एवं मौजूदा सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।

हालांकि पुलिस प्रदर्शनकारी भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक पश्चिमी प्रांत में सात पुलिस संभागों में कर्फ्यू लगाया गया था, जिसमें नेगोंबो, केलानिया, नुगेगोडा, माउंट लाविनिया, उत्तरी कोलंबो, दक्षिण कोलंबो और कोलंबो सेंट्रल शामिल हैं।

यह कर्फ्यू शुक्रवार रात नौ बजे से अगली सूचना तक लागू किया गया था। पुलिस महानिरीक्षक सी डी विक्रमरत्ने ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा, जिन क्षेत्रों में पुलिस कर्फ्यू लागू किया गया है, वहां रहने वाले लोगों को अपने घरों में ही रहना चाहिए और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News