उड़ान भरते ही प्लेन में आई खराबी- बाल-बाल बचे पूर्व प्रधानमंत्री

उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आ गई

Update: 2022-09-11 10:05 GMT

नई दिल्ली। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर जा रहे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के चलते पूर्व प्रधानमंत्री बाल बाल बच गए हैं। जिस समय विमान में खराबी आई उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गया है। गुजरावाला में आयोजित की जा रही रैली को संबोधित करने जा रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विमान ने जैसे ही एयरपोर्ट से उड़ान भरी तो थोड़ी देर बाद ही उसमें खराबी आ गई। जिसके चलते प्रबंधन की ओर से विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

जिस समय विमान हवा में उड़ा तो कुछ देर बाद ही वह अपना संतुलन खोने लगा था। मामला हाथ से निकलता हुआ देखकर पायलट ने तुरंत कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया। जिसके चलते सक्रिय हुए अफसरों ने इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। उधर तहरीक ए इंसाफ पार्टी के मजहर माहस्वामी ने कहा है कि खराब मौसम की वजह से पूर्व प्रधानमंत्री का विमान इस्लामाबाद वापस लौट आया था। उन्होंने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी की रिपोर्ट सही नहीं है।

Tags:    

Similar News