फायरिंग में लहूलुहान हुए पूर्व PM ने तोड़ा दम-चुनावी सभा में लगी थी गोली
ई फायरिंग की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने तकरीबन 6 घंटे बाद दम तोड़ दिया है
नई दिल्ली। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए किए गए हमले में हुई फायरिंग की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने तकरीबन 6 घंटे बाद दम तोड़ दिया है। हमलावर द्वारा पीछे से दो गोलियां मारे जाने से लहूलुहान हुए पूर्व प्रधानमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। अस्पताल के चिकित्सकों ने पूर्व प्रधानमंत्री को बचाने की तमाम कोशिशें की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी।
शुक्रवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हमलावरों की ओर से चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हुए जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की घटना के तकरीबन छह घंटे बाद मौत हो गई है। आज सवेरे नारा शहर में एक रैली के दौरान हमलावर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के ऊपर हमला करते हुए पीछे से उन्हें दो गोलियां मारी गई थी। गोलियां लगने से लहूलुहान हुए पूर्व प्रधानमंत्री को तत्काल घटनास्थल से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल ले जाएंगे पूर्व प्रधानमंत्री का जीवन बचाने के लिए डाक्टरों की ओर से तकरीबन छह घंटे तक हर संभव कोशिश की गई। लेकिन आखिर में वह पूर्व प्रधानमंत्री को बचाने में कामयाब नहीं हो सके।
पुलिस इस सिलसिले में एक हमलावर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।