आंदोलन करने उतरी भीड़ ने POK में लहराया तिरंगा- सेना की गाड़ी फूंकी
इस दौरान एक सैन्य खुफिया वाहन को भी आग के हवाले कर प्रदर्शनकारियों द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में अपने-अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरी भीड़ ने तिरंगा लहराते हुए भारत में विलय की आवाज उठाई है। प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस और सेना ने दमन चक्र का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस दौरान सड़क पर उतरी पब्लिक की पुलिस और सेना के जवानों के साथ जोरदार झड़प भी हुई तथा सेना के वाहन को आग के हवाले कर दिया।
रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के मुजफ्फराबाद एवं रावलकोट में सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतरे स्थानीय लोगों की अधिकारियों के साथ जोरदार झड़प हुई है।
खबरों में कहा गया है कि सड़क पर उतरी भीड़ के विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस और सेना द्वारा अब हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। रावलकोट में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भारत में विलय किए जाने की मांग वाले पोस्टर लहराते हुए कई जगह पर पीओके के लोगों द्वारा भारत का झंडा तिरंगा भी फहराया गया है।
प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के नाराज लोगों ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि पाकिस्तान पीओजीके पर अपनी पकड़ खो रहा है और पीओजेके अब भारत का हिस्सा बनने के करीब पहुंच गया है। पीओजेके में आज बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस दौरान एक सैन्य खुफिया वाहन को भी आग के हवाले कर प्रदर्शनकारियों द्वारा उसे नष्ट कर दिया गया है।