हुआ आतंक का अंत-ड्रोन स्ट्राइक में अलकायदा सरगना ढेर, भड़का तालिबान
जान बचाने के लिए छिपकर रह रहे अल कायदा सरगना अल जवाहिरी को ड्रोन स्ट्राइक से किए गए हमले में अमेरिका द्वारा मार गिराया।
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अपनीजान बचाने के लिए छिपकर रह रहे अल कायदा सरगना अल जवाहिरी को ड्रोन स्ट्राइक से किए गए हमले में अमेरिका द्वारा मार गिराया गया है। अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के 11 साल बाद अब अलकायदा के दूसरे सरगना को ढेर कर आतंक का अंत कर दिया गया है। अलकायदा सरगना को ढेर किए जाने को लेकर तालिबान ने नाराजगी जताते हुए भडककर कहा है कि अमेरिका ने इस मामले में दोहा समझौते का उल्लंघन किया है।
अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए की स्पेशल टीम की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में की गई ड्रोन स्ट्राइक में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी को मार गिराया गया है। खुफिया सूचना मिलने के बाद अमेरिका की ओर से रविवार की दोपहर अल जवाहिरी पर ड्रोन स्ट्राइक की गई थी। मिल रही रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रोन स्ट्राइक में अलकायदा सरगना अल जवाहिरी की मौत हो गई है। अल जवाहिरी ने वर्ष 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद इस शक्तिशाली आतंकी संगठन की कमान संभाली थी। अल जवाहिरी वर्ष 2021 के अगस्त माह में तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान की सरकार आने के बाद से काबुल में रह रहा था।
अलकायदा सरगना को ठिकाने लगाने के अमेरिकी एक्शन पर तालिबान सरकार ने भड़कते हुए कहा है कि अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक मामले में दोहा समझौते का उल्लंघन किया है।
उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने अल जवाहिरी के ढेर हो जाने के बाद राष्ट्र को अपने संबोधन में कहा कि हमने जवाहिरी को खोजबीन करते हुए मार गिराया है। अमेरिका और अफगानिस्तान के लोगों के लिए जो कोई भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा है कि हम आतंक के ऊपर अफगानिस्तान के भीतर अपना अटैक जारी रखेंगे।