भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी। मौसम और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।;

Update: 2021-11-04 10:26 GMT

जकार्ता। इंडोनेेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में गुरूवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी। मौसम और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।

भू-भौतकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप आज सुबह नौ बजकर 42 मिनट पर मालुकु प्रांत में महसूस किया गया। भूकंप का केन्द्र मालुकु तेंगाह जिले से 69 किलाेमीटर उत्तर-पूर्व में और समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

एजेंसी ने समुद्र में बड़ी लहरों के नहीं उठने की वजह से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है।




वार्ता

Tags:    

Similar News