गाजा में इजरायली हमलों में इतने लोगों की हुई मौत- मचा हड़कंप

फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर किए गए इजरायली ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए।;

Update: 2025-01-13 04:43 GMT

नई दिल्ली। गाजा पट्टी के इलाकों पर इजरायली हमलों में कम से कम आठ फिलिस्तीनी मारे गए। स्थानीय नागरिक सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

गाजा में नागरिक सुरक्षा के प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि गाजा शहर के पश्चिम में अल-शती शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनियों की एक सभा को निशाना बनाकर किए गए इजरायली ड्रोन हमले में तीन लोग मारे गए।

एक अलग हमले में गाजा शहर के उत्तर-पश्चिम में अल-करामा पड़ोस में एक हवाई हमले में दो फिलिस्तीनी मारे गए और गाजा शहर के पूर्व में अल-शुजाइया पड़ोस में एक इजरायली हमले में दो और मारे गए।

चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इसके अतिरिक्त उत्तरी गाजा के जबालिया शहर में एक युवक की मौत हो गई, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने क्षेत्र को निशाना बनाने वाले इजरायली तोपखाने से चोटों की पुष्टि की।

फिलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को इज़रायल पर “नरसंहार, विस्थापन और कब्जे” को बढ़ावा देने के लिए ‘‘समय खरीदने के खेल” के माध्यम से अपने युद्ध को लम्बा खींचने का आरोप लगाया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हिंसा को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया।Full View

Tags:    

Similar News