मालगाड़ी की पैसेंजर ट्रेन के साथ भिड़ंत- चार की मौत, दो दर्जन घायल

हादसे का शिकार हुई पैसेंजर ट्रेन चेक गणराज्य की राजधानी प्राग से चलकर यूक्रेन के पश्चिमी शहर चाप जा रही थी।;

Update: 2024-06-06 05:42 GMT
मालगाड़ी की पैसेंजर ट्रेन के साथ भिड़ंत- चार की मौत, दो दर्जन घायल
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई है। चेक गणराज्य में हुए इस हादसे में जख्मी हुए दो दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की राहत टीम में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।

बृहस्पतिवार को चेक गणराज्य के पर्डुबिस शहर में हुए एक बड़े हादसे में यात्रियों को लेकर ट्रैक पर दौड़ रही पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी के साथ टक्कर हो गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई।

ट्रेन हादसा होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की राहत टीम में मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गई है।

जानकारी मिल रही है कि मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई इस टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। जख्मी हुए दो दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ है, उस वक्त ट्रेन के भीतर 300 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे का शिकार हुई पैसेंजर ट्रेन चेक गणराज्य की राजधानी प्राग से चलकर यूक्रेन के पश्चिमी शहर चाप जा रही थी।

ट्रेन के भीतर कई विदेशी नागरिक भी सवार थे।

Tags:    

Similar News