बर्फ़बारी:130 गाड़ियां आपस में भिड़ीं, 200 लोग घायल
भारी बर्फ़बारी के कारण तक़रीबन 130 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें कम से कम 200 लोग घायल हो गए।
टोक्यो। जापान में पूर्वोत्तर क्षेत्र के तोहोकू राजमार्ग पर भारी बर्फ़बारी के कारण तक़रीबन 130 गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें कम से कम 200 लोग घायल हो गए।
क्योडो मीडिया के अनुसार मियागी प्रांत में भारी बर्फ़बारी और तूफानी हवाओं के बाद सौ से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गई। जापानी टीवी चैनलों के मुताबिक़ सड़कों पर कई जगहों पर ट्रक और गाड़ियां आपस में टकराई हुई दिखाई दी जिसके कारण भीषण जाम भी लग गया।
पुलिस और अग्निशामक दल के अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दस लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने जापान के होन्शु द्वीप की उत्तरी क्षेत्र और होक्काइडो द्वीप में बर्फीले तूफ़ान और हिमस्खलन के खतरे के बारे में पहले ही चेतावनी जारी कर चुके है।
वार्ता