भूकंप के एक के बाद एक लगे छह झटके- 320 की मौत- ढह गई इमारतें

थोड़ी-थोड़ी देर के बाद लगातार लगे आधा दर्जन भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान बुरी तरह से दहल गया है।

Update: 2023-10-08 05:11 GMT

नई दिल्ली। थोड़ी-थोड़ी देर के बाद लगातार लगे आधा दर्जन भूकंप के झटकों से अफगानिस्तान बुरी तरह से दहल गया है। लगातार लगे इन झटकों से घबराई कई इमारतें और दीवारें हिलकर जमीदोंज हो गई है। इस भूकंप में कम से कम 320 लोगों की मौत होना बताई जा रही है। मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी का अंदाजा लगाया जा रहा है।।

अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहर हैरत से 40 किलोमीटर दूर नॉर्थ वेस्ट में बने भूकंप के केंद्र के बाद पूरा देश भूकंप के झटको से बहस गया है। तीव्रता के इस भूकंप के आते ही एक के बाद एक लगातार आधा दर्जन झटकें सहन नहीं कर सकी कई इमारतें एवं दीवारें भर भराकर जमीन पर आ गिरी है।

भूकंप आने के बाद लोग अपने घरों एवं दुकानों को राम भरोसे छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। रविवार को सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बनी भूकंप की दहशत के कई वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। भूकंप इतना तेज था कि दीवारों का प्लास्टर गिरने लगा और उनमें दरारें आ गई कई।


इमारतें का कुछ हिस्सा देकर जमीन पर आ गिरा। भूकंप आने की वजह से गिरी इमारतों के मलबे में दब कर 320 लोगों की जान चली जाना बताई जा रही है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। मरने वालों की संख्या में अभी और बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News