पाक में बिगड़े हालात- महंगाई से जनता सड़क पर- जवानों की पिटाई- 2 मरे

पुलिस ने सड़कों पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं, जिससे प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस में झड़प हो गई है।

Update: 2024-05-12 07:01 GMT

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर अर्थात पीओके में महंगाई को लेकर हालात इस कदर बेकाबू हुए हैं, कि सरकार और पाकिस्तान सुरक्षा बलों के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगों ने दुकान, बाजार और स्कूल कॉलेज बंद करा दिए हैं। सरकार की ओर से शुरू किए गए दमन चक्र के चलते जब हिंसा बढ़ी तो गोलियां चल गई। जिनकी चपेट में आकर कम से कम दो नागरिकों की जान चली गई है। एक पुलिस अधिकारी भी पब्लिक का निशाना बनते हुए मौत का निवाला बन गया है।

रविवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मची उथल-पुथल के बीच महंगाई से परेशान हुई पब्लिक सड़क पर उतर पड़ी है। पीओके के मीरपुर में दुकान एवं बाजार तथा स्कूल कॉलेज बंद करने वाली पब्लिक को जब सेना के जवानों ने रोका तो भीड़ द्वारा उनकी पिटाई की गई।

इस दौरान शाहबाज सरकार की ओर से शुरू किए गए भीड़ के दमन चक्र के दौरान हिंसा का इतना नंगा नाच हुआ। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चलाई गई गोलियों की चपेट में आकर कम से कम दो नागरिकों की जान चली गई है। एक पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई है।

आवामी एक्शन कमेटी द्वारा शुक्रवार को महंगाई के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर में प्रदर्शन शुरू किया गया था। यह प्रदर्शन सरकार की ओर से लगाए गए बेतहाशा टैक्स, बिजली के बिल और महंगाई में हो रही बढ़ोतरी को लेकर किया गया था।

इसी बीच पुलिस ने भीड पर आंसू गैस के गोले छोड़े, यहां तक की मस्जिद एवं घरों को भी निशाना बनाते हुए सेना द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़ दिए गए हैं। इस प्रदर्शन के बाद पीओके के दूसरे हिस्सों में आंदोलन फैल गया है। पुलिस ने सड़कों पर बेरिकेट्स लगा दिए हैं, जिससे प्रदर्शनकारियों एवं पुलिस में झड़प हो गई है।

Tags:    

Similar News