राजधानी समेत तीन शहरों पर रॉकेट अटैक- बोला इजरायल हम भी जंग...
इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत तीन शहरों पर रॉकेट अटैक करते हुए रिहायशी इमारतों को तबाह कर दिया है।
नई दिल्ली। इजरायल की राजधानी तेल अवीव समेत तीन शहरों पर रॉकेट अटैक करते हुए रिहायशी इमारतों को तबाह कर दिया है। फिलिस्तीन संगठन हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए अब इजरायल के खिलाफ सेना ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है।
शनिवार को इजरायल की राजधानी तेल अवीव, अश्कलोन तथा स्देरोट शहर पर रॉकेट दागे गए हैं जो रिहाईशी इमारतों पर गिरे हैं। रॉकेट गिरते ही इमारतों में आग लग गई है। फिलिस्तीन संगठन हमास ने इस रॉकेट अटैक की जिम्मेदारी लेते हुए इसराइल के विरुद्ध मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है।
उधर इजरायल की सेना ने भी हमास की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा है कि वह उसके साथ जंग लड़ने के लिए हर समय तैयार हैं। रेडिनेस फार वार का अलर्ट जारी करते हुए सेना ने अपने जवानों को तैयार रहने को कहा है।
शनिवार को इजरायल की राजधानी समेत तीन शहरों पर किए गए रॉकेट अटैक से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि सड़कों पर खड़ी गाड़ियां धूं धूं करके आग में फूंस पुआल की तरह जल रही है। इस हमले में 70 साल की बुजुर्ग महिला की मौत होना बताई जा रही है जबकि 15 लोग घायल होना बताए गए हैं।