प्रधानमंत्री ने लिया Covid-19 वैक्सीन का डोज

प्रधानमंत्री ने रविवार को कोविड-19 वैक्सीन का डोज लिया।

Update: 2021-02-21 08:08 GMT

केनबरा। आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कोविड-19 वैक्सीन का डोज लिया।

आस्ट्रेलिया में आज कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई और पहले दिन वैक्सीन का डोज लेने वालों में प्रधानमंत्री भी शामिल रहे। सबसे पहले 84 वर्षीय जेन मेलीसियक को फाइजर वैक्सीन डोज दिया गया।

स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट कर कहा , " जेन से मिलिए। आस्ट्रेलिया में कोविड-19 वैक्सीन का डोज लेने वाले पहले व्यक्ति। महामारी से निपटने की दिशा में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने आगे कहा, " ऑस्ट्रेलिया में सभी के लिए टीके मुफ्त और स्वैच्छिक हैं। हमारे अपने चिकित्सा विशेषज्ञों ने इन टीकों को सुरक्षित और प्रभावी पाया है।"

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया ने फाइजर/बायोएनटेक और एस्ट्राजेनेका/ऑक्सफोर्ड की कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

स्पूतनिक

Tags:    

Similar News