पोर्न स्टार मामला- पूर्व राष्ट्रपति सभी मामलों में दिए गए दोषी करार

जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप किसी अपराध में दोषी पाए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं।;

Update: 2024-05-31 05:25 GMT
पोर्न स्टार मामला- पूर्व राष्ट्रपति सभी मामलों में दिए गए दोषी करार
  • whatsapp icon

वाशिंगटन। पोर्न स्टार मामले में बुरी तरह से फंसे पूर्व राष्ट्रपति सभी 34 मामलों में दोषी करार दिए गए हैं। जिसके चलते डोनाल्ड ट्रंप किसी अपराध में दोषी पाए जाने वाले पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बन गए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप पोर्न स्टार मामले को लेकर न्यायालय में चल रहे मुकदमे में सभी 34 आरोपों में दोषी करार दिया गया है। अदालत ने लंबी सुनवाई के बाद डोनाल्ड ट्रंप दोषी होने का फरमान सुनते हुए अब पूर्व राष्ट्रपति को दी जाने वाली सजा के मामले को लेकर 11 जुलाई को सुनवाई होगी।

दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पोर्न स्टार स्टार्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और चुनाव प्रचार के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के मुकदमे चल रहे थे।

अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार था जब किसी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया गया। अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिन्हें किसी अपराध में दोषी ठहराया गया है।

Tags:    

Similar News